
Image source : social media
महिला सहित दो लोग गिरफ्तार
बिजनौर, 1 जनवरी। हरियाणा के सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में मंगलवार की देर रात छापा मारकर अनधिकृत तरीके से गर्भ भ्रूण परीक्षण करने के आरोप में महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक मौके से फरार हो गया। न्यू सिटी कॉलोनी में जिस आवास पर गर्भ परीक्षण का धंधा कर रहे थे, उसे भी सील कर दिया है।
उप जिलाधिकारी रितु रानी ने बताया कि पिछले काफी समय से हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में अनाधिकृत भ्रूण परीक्षण का धंधा जोरों पर चल रहा है। इस मामले में हरियाणा के सोनीपत के एक डॉक्टर ने बड़ी रकम लेकर सोनीपत के रविंद्र एवं बिजनौर की महिला शशि रवि का भ्रूण परीक्षण करने के लिए धामपुर स्थित न्यू सिटी निवासी मनोज कुमार के यहां भेजा।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ न्यू सिटी में छापा मारा। इस दौरान मनोज कुमार के घर अल्ट्रासाउंड मशीन, 17500 की नकदी, एक तमंचा और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार के घर को सील कर दिया है।
साथ ही कार्रवाई करते हुए धामपुर निवासी मनोज कुमार, सोनीपत निवासी रविंद्र और बिजनौर निवासी महिला शशि रवि को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस धंधे में शामिल एक अन्य आरोपी फरार बताया गया है, जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। टीम में हरियाणा सोनीपत स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सुमित कौशिक ,धामपुर सीओ सरवम सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहे।