Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने सोहना बस स्टैंड पर हुए लड़ाई-झगड़े के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम जिले के सोहना बस स्टैंड पर 11 अक्टूबर की सुबह दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें लॉ छात्र और होमगार्ड समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। झड़प के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
सोहना बस स्टैंड पर अपशब्द कहने पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, लॉ छात्र व होमगार्ड समेत चार गंभीर
पुलिस थाना शहर सोहना ने इस मामले में 2 आरोपियों लोकेश (उम्र-24 वर्ष) निवासी बालूदा जिला गुरुग्राम और कपिल (उम्र-23 वर्ष) निवासी फिरोजपुर जिला नूंह को आज गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथी की शिकायतकर्ता के साथ बस में चढ़ने को लेकर बहस हो गई थी, जिसकी रंजिश रखते हुए उन्होंने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास वारदात में प्रयोग की गई 1 बाइक भी बरामद की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



