Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध प्लास्टिक पन्नी, पटाखों रखने, अवैध रूप से जबरदस्ती मंडी में सामान बेचने और अवैध वसूली करने के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 643 किलो प्लास्टिक पन्नी, 79 पीस चार्जेबल बैट्री, 11 चार्जर, 5 बैट्री चार्जर, 40 पीस आवरन दुमकडा और 138 किलो 500 ग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा मानेसर को कल सूत्रों से खांडसा मंडी में कुछ लोगों द्वारा जबरन रेहड़ी वालों को सामान बेचने, अवैध पन्नी और पटाखे बेचने व अवैध वसूली करने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो वहां आरोपी अवैध रूप से प्लास्टिक पन्नी, पटाखे व अन्य सामान्य रखे हुए और बेचते हुए मिले। जिसके बाद पुलिस ने सोनू उर्फ गब्बर (उम्र-24) निवासी गांव नदवई जिला भरतपुर (राजस्थान), रितिक जैन (उम्र -23 वर्ष) निवासी शिवाजी पार्क जिला गुरुग्राम, विकास गुप्ता (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव शिवहर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार), सुरेश कुमार (उम्र-25 वर्ष ) निवासी कटवासा जिला मधुबनी (बिहार), इंद्रजीत (उम्र-44 वर्ष) गांव बादशाहपुर जिला गुरुग्राम, रवि चौधरी (उम्र-21 वर्ष) निवासी समस्तीपुर जिला वैशाली (बिहार), पवन (उम्र-38 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर जिला गुरुग्राम (हरियाणा) और सागर (उम्र-25 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर जिला गुरुग्राम (हरियाणा) को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 643 किलो प्लास्टिक पन्नी, 79 पीस चार्जेबल बैट्री, 11 चार्जर, 5 बैट्री चार्जर, 40 पीस आवरन दुमकडा और 138 किलो 500 ग्राम अवैध पटाखे बरामद करके उनके खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-37 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अवैध सामान खांडसा मंडी में जबरन बेचते हैं और रेहड़ी वालों से अवैध वसूली भी करते हैं। जो रेहड़ी व दुकानदार इनका सामान नहीं खरीदता और अवैध वसूली नहीं देता वे उनके साथ मारपीट करते हैं। इनके पास से बरामद हुआ अवैध सामान भी ये रेहड़ी और दुकानदार को बेचने वाले थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



