Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने मंदिर से सोने का हार चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार से बचने के लिए आरोपियों ने तेजगति से बाइक चलाकर भागने की कोशिश की थी, जिसके कारण बाइक के पत्थर से टकराकर गिरने से 1 आरोपी घायल हो गया था। जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पास से चोरी का 1 सोने का हार और चोरी हुई 2 बाइक भी बरामद हुईं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माता भुवनेश्वरी मंदिर भोंडसी में 25 सितंबर को मूर्ति के गले से सोने हार चोरी हो गया था। 28 सितंबर को इसकी शिकायत मिलने पर भौंडसी थाने में मामला दर्ज किया गया था।
अपराध शाखा सोहना पुलिस 13 अक्टूबर को इस मामले के 2 आरोपियों को महेंद्रवाडा मोड़ के पास नाकाबंदी करके काबू करने लगी, तो आरोपी उन्हें देखकर बाइक को तेजगति से भगाने लगे। तभी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर लगे पत्थर से टकरा गई और दोनों आरोपी नीचे गिर गए। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान सुनील (उम्र 20 वर्ष) और जतिन (उम्र-23वर्ष) दोनों निवासी गांव मोहिंदरवाडा जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। गिरने से सुनील के पैर में चोट लगी, जिसे सरकारी अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती करवाया गया और इलाज के बाद कल उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम जिले में चोरी करने की 7 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपी नशा करने के आदि हैं और एकांत में खड़ी बाइक की रेकी करते हैं और घरों में घुसकर बाइक व मोबाइल और अन्य सामान चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने मंदिर से सोने का हार चुराया था।
पुलिस द्वारा आरोपी के पास से 1 सोने का हार और चोरी हुई 2 बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा जतिन को कल अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



