Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 नवंबर। गुरुग्राम में दबंगों ने एक कोचिंग सेंटर में घुसकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान उन्होंने कोचिंग सेंटर के संचालक के मारपीट की। वहीं, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस मामले की लीपापोती करने में लगी है।
अर्जुन नगर में हुए इस लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। मामूली कहासुनी के बाद आधा दर्जन से ज्यादा दबंग अर्जुन नगर गली नंबर 9 के कोचिंग सेंटर में घुसे और कोचिंग सेंटर संचालक संदीप पर हमला कर दिया।
जिसकी तस्वीरें कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों ने मोबाइल से बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वहीं, मामले में आरोप यह भी है की शिकायत के बाद भी गुरुग्राम पुलिस इसपर लीपापोती करने में लगी है।



