Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 नवंबर। गुरुग्राम में एक रेपिडो ऑटो ड्राइवर सवारी का बैग लेकर फरार हो गया। युवक अपने सहकर्मी के साथ मुंबई से मानेसर की कंपनी में आया था। हुड्डा सिटी सेंटर में किराया लेने ऑटो चालक ने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है।
गौरव द्विवेदी अपने सहकर्मी आदर्श तिवारी के साथ मानेसर स्थित पीएमआई कंपनी में मीटिंग के लिए आया था। दोनों ने रेपीडो ऐप से ऑटो बुक किया और हुड्डा सिटी सेंटर पर उतरकर ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। लेकिन जैसे ही वे ऑटो से उतरे, चालक बैग लेकर तेजी से भाग निकला। गौरव द्विवेदी मुंबई की एक आईटी कंपनी में कार्यरत है। उसने बताया कि वे मानेसर में प्रोजेक्ट मीटिंग के लिए आए थे। हमने रेपिडो एप से ऑटो बुक किया। ड्राइवर ने हमें हुड्डा सिटी सेंटर तक पहुंचाया। मैंने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया, लेकिन उतरते ही उसने मेरा बैग उठाया और भाग गया।
बैग में लैपटॉप, महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल चार्जर और कुछ नकदी थी। उनके सहकर्मी आदर्श तिवारी ने भी पुष्टि की कि घटना अचानक हुई और वे कुछ समझ पाते, इससे पहले चालक गायब हो गया। घटना के तुरंत बाद दोनों सहकर्मी एमजी रोड पहुंचे और सेक्टर 29 पुलिस थाने में पहुंचे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है। रेपिडो ऐप से ड्राइवर की डिटेल्स निकाली जा रही हैं।



