Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (योगेश सैनी), 2 नवंबर। गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार स्थित शनि मंदिर गली में आज शाम करीब 7.30 बजे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से भीषण आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में एक किरायेदार की मौत हो गई, जबकि गैस सिलेंडर अवैध रूप से भरने वाला दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आग ने देखते ही देखते दुकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद पति प्रशांत भारद्वाज मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलवाया। उनकी तत्परता से मात्र 10 मिनट में दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।
प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने खुद घायल दुकानदार और किरायेदार को अपनी एंबुलेंस से गुरुग्राम सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान किरायेदार की मौत हो गई। वहीं दुकानदार करीब 70 प्रतिशत तक झुलस चुका है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक और एक स्कूटी भी जलकर खाक हो गईं। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है कि सिलेंडर किस तरह और किन परिस्थितियों में भरा जा रहा था।
टिप्पणी:
यह हादसा न केवल अवैध गैस रिफिलिंग के खतरों की ओर इशारा करता है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का भी प्रमाण है। यदि स्थानीय स्तर पर ऐसे अवैध कार्यों पर निगरानी सख्त होती, तो एक निर्दोष की जान बचाई जा सकती थी।



