आरोपी दीवाली या अन्य त्यौहार पर घरों में अंधेरा देख देते है चोरी करने की वारदातों को अंजाम
चोरी किए गए सामान को बस के माध्यम से नेपाल ले जाकर बेचकर अगली चोरी करने की बनाते थे योजना।एक आरोपी नेपाल में भी कर चुका चोरी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने भारत और नेपाल में घरों में घुसकर गहने व नकदी चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीवाली या अन्य त्यौहार पर घरों में अंधेरा देख चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी किए गए सामान को बस से नेपाल ले जाकर बेचकर अगली चोरी करने की साजिश रचते थे। एक आरोपी नेपाल में भी चोरी कर चुका है। आरोपियों के पास चोरी की 2 डायमंड सोने की अंगूठी और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 बाइस और 1 स्क्रू-ड्राइवर (पेचकस) भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को पुलिस थाना सेक्टर-10 पुलिस को सेक्टर-10 में एक चोरी की सूचना मिली।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल सेक्टर-10ए पहुंची और पुलिस की फिंगरप्रिंट व सीन ऑफ क्राइम की टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। घटनास्थल पर उपस्थित एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 21 अक्टूबर को जब वह त्यौहार मनाने के लिए अपने घर उत्तर-प्रदेश गया हुआ था। वह वापस लौटा तो उसे पता लगा कि 22 तारीख की रात को किसी ने गहने और नकदी चोरी कर ली है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-10 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
अपराध शाखा सेक्टर-17 ने इस मामले में 30 अक्टूबर को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अनिल कुमार (उम्र-34 वर्ष) निवासी राहुबुधविहार कॉलोनी गोसाईपुर जिला लखनऊ (उत्तर-प्रदेश) और सूरज (उम्र-31 वर्ष) निवासी गांव जगतपुर जिला औरैया (उत्तर -प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपियों को 31 अक्टूबर को अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी व नशा करने के आदि है। अनिल कुमार लखनऊ में एक वकील के यहां मुंशी का काम करता है और सूरज गुरुग्राम में ऑटो चलाता है। आरोपियों ने बताया कि ये रैकी करके ऐसे मकान को ढूंढते है जो बंद है या जब रैकी के दौरान मकान में कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं होता तो वे मौका पाकर उसमें घुस जाते है और चोरी करने की वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे त्यौहारों के समय जैसे दीवाली या अन्य कोई बड़ा त्यौहार पर चोरी करने के लिए आते हैं, क्योंकि त्यौहारों पर बहुत से लोग अपने मकानों को बंद करके अपने पैतृक निवास स्थान या गांव चले जाते हैं। जिन घरों में 2 या 3 दिन से लाइट नहीं जल रही हो या मकान के बाहर ताला लगा हो, ऐसे मकानों को ये रैकी करके ढूंढ लेते है तथा चोरी कर लेते हैं। उन्होंने यहां भी घर में घुसकर अलमारी में से गहने व नगदी चोरी की थी।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि वे चोरी के सामान को बस में लेकर उत्तर-प्रदेश के शहर लखनऊ से होते हुए नेपाल बॉर्डर पर जाते हैं और नेपाल बॉर्डर पर उसको बेचकर फिर से बस में ही वापस आ जाते थे और अगली चोरी करने की साजिश रचते थे। आरोपियों ने सेक्टर-9ए गुरुग्राम के एरिया में स्थित 01 घर में घुसकर चोरी करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अनिल पर घर में घुसकर चोरी करने के कुल 15 मामले उत्तर-प्रदेश में पहले से ही दर्ज हैं तथा नेपाल में भी वह आधा दर्जन चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



