गुरुग्राम, 11 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमों ने ‘Operation Trackdown’ के तहत कार्यवाही करते हुए कल अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों सहित निम्नलिखित 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की।
पंकज निवासी फर्रुखनगर जिला गुरुग्राम (हरियाणा) को अपराध शाखा मानेसर पुलिस टीम ने पुलिस थाना फर्रुखनगर के अधिकार क्षेत्र नजदीक बस स्टैंड धनवास से 01 पिस्टल समेत काबू किया।
वकील निवासी गांव मेवली जिला नूंह (हरियाणा) को अपराध शाखा सोहना पुलिस द्वारा पुलिस थाना भोंडसी, गुरुग्राम के एरिया नजदीक गांव अलीपुर गुरुग्राम से 1 अवैध कट्टे व 1 कारतूस समेत पकड़ा।
हितेष निवासी गांव अलाउद्दीनपुर जिला फरुखाबाद (उत्तर-प्रदेश) को अपराध शाखा फर्रुखनगर गुरुग्राम की पुलिस द्वारा पुलिस थाना फर्रुखनगर गुरुग्राम के एरिया नजदीक केएमपी फ्लाईओवर गुरुग्राम से 1 अवैध पिस्टल समेत पकड़ा।
आरोपियों के पासे से अवैध हथियार बरामद होने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग 3 मामले दर्ज कर नियमानुसार गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पंकज व रोहित ने यह अवैध हथियार फर्रुखनगर से अपने साथी से लिया था व शौकिया तौर पर अपने पास रखता था। आरोपी वकील ने बताया कि इसने यह अवैध हथियार नूंह से अपने एक साथी से लिया था व शौकिया तौर पर तथा रील बनाने के लिए रखता था।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि पंकज पर मारपीट करने, लूटपाट करने व जान से मारने की धमकी देने के तहत 1 मामला गुरुग्राम जिले में तथा आरोपी वकील पर चोरी के तहत 1 मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा काबू किए गए उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से कुल 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 1 कारतूस बरामद किया गया है।



