Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने बाइक पर सवार होकर मोबाइल छीनने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-14 में एक व्यक्ति ने 4 मई को लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि 11 मार्च को सेक्टर-14 की रेड लाइट से पहले 1 बाईक पर सवार 3 युवक उसका मोबाइल छीनकर ले गए।
अपराध शाखा सेक्टर-10 की टीम ने इस मामले में 1 आरोपी को कल सेक्टर-10 से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हर्ष निवासी नजदीक होली चौक गांव खंडेवला जिला गुरुग्राम वर्तमान निवासी गांव सुखराली गुरुग्राम ले रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ एक बाइक पर सवार होकर पीड़ित के मोबाइल छीनकर ले जाने की बात स्वीकर की।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि उसके खिलाफ चोरी व छीनाझपटी के 6 अभियोग मामले पहले से ही गुरुग्राम में दर्ज हैं। आरोपी को कल अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



