Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग 1 कार भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को एक महिला ने पुलिस थाना न्यू कॉलोनी को एक लिखित शिकायत 26.11.2025 को नजदीक कृष्णा कॉलोनी से अपनी गाड़ी चोरी के संबंध में दी थी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना न्यू कॉलोनी ने मामला दर्ज किया।
अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को कल खेड़की माजरा चौक से पकड़ा। आरोपियों की पहचान कुंजीलाल (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव खानदीप, जिला सवाई माधोपुर (राजस्थान), खुशीराम (उम्र-28 वर्ष) निवासी मंचनपुरा जिला दौसा (राजस्थान) और मुल्कराज मीणा (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव पापरडा, जिला दौसा (राजस्थान) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वे चोरी करने और नशा करने के आदतन अपराधी है। वे पहले एकांत में खड़ी गाड़ी की रैकी करते हैं, फिर गाड़ी का शीशा तोड़कर बोनट खोलकर एसीएम के माध्यम से गाड़ी को स्टार्ट करके चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि कुंजीलाल पर चोरी, लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी और शस्त्र अधिनियम के तहत 17 मामले, खुशीराम पर चोरीे, लूट, मारपीट व शस्त्र अधिनियम के तहत 15 अभियोग और मुल्कराज पर मारपीट, डकैती व हत्या के तहत 6 मामले राजस्थान में पहले भी अंकित है।
पुलिस द्वारा आरोपियों से पास से वारदात में प्रयोग 1 कार बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



