
Criminal in handcuffs
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मई। गुरुग्राम पुलिस ने निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा दिलवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व में पिछले साल 23 नवंबर को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि उसके साथ स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की गई।
थाना साइबर अपराध पूर्व प्रभारी अमित कुमार की पुलिस टीम आज इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संजीव और महावीर दोनों निवासी खारा बरवाला, जिला हिसार के रूप में हुई है। संजीव की गुरुग्राम से और महावीर की बहागरा (राजस्थान) से गिरफ्तारी हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस मामले में ठगी गई राशि कुल 8 बैक खातों में ट्रांसफर की गई थी, जिनमें से 4 बैंक खाते संजीव के थे। ठगी गई राशि में से 35 हजार रुपये संजीव के 4 बैंक खातों में ट्रांसफर हुए थे। संजीव के ये बैंक खाते महावीर द्वारा खुलवाए गए थे और इन बैंक खातों के बदले महावीर ने संजीव को 2 लाख रुपये देने की बात कही थी और 75 हजार रुपये महावीर संजीव को दे भी चुका था। महावीर रुपयों का लालच देकर लोगों के बैंक खाते खुलवाता है, फिर उन बैंक खातों का प्रयोग साइबर ठगी में करता है।