
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मई। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों को खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 5 प्रतिशत कमीशन पर ठगों को अपना खाता दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 27 दिसंबर को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण को एक लिखित शिकायत मिली थी। शिकायकर्ता ने जिसमें व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से ट्रेडिंग में निवेश करके मुनाफा कमाने के नाम पर अपने साथ धोखाधड़ी होने का उल्लेख किया था।
थाना साइबर अपराध दक्षिण के प्रभारी नवीन की पुलिस टीम ने इस मामले में आज 1 आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बीरेश निवासी बुराड़ी दिल्ली उम्र 26 साल शिक्षा 9वीं के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी गई राशि में से 2 लाख 85 हजार रुपये बीरेश के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। बीरेश ने यह बैंक खाता 5 प्रतिशत कमीशन पर अन्य आरोपी को बेचा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।