
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मई। गुरुग्राम पुलिस ने गुम हुए 154 मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया है। इन गुम मोबाइलों को सेंट्रल इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने ढूंढा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर शाखा पश्चिम ने मार्च व अप्रैल के दौरान गुम हुए इन 154 मोबाइलों को ढूंढा। गुरुग्राम साइबर अपराध की पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर शाखाओं में इन मोबाइलों के गुम होने की शिकायत मिली थी। इन 154 मोबाइलों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
गुरुग्राम पुलिस ने इन मोबाइल मालिकों को आज अपने-अपने कार्यालयों में बुलाकर उनके उन्हें मोबाइल सौंप दिए।