Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने निवेश के नाम पर ठगी करने वालों को 10 प्रतिशत कमीशन पर अपना बैंक खाता बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 1 मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस इस मामले में अब तक कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में 3 मई को व्हाट्सऐप पर मैसेज करके स्टॉक ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच देकर कुल 68,73,000 रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने इस मामले में सुभम राणा (उम्र-25 वर्ष) निवासी सेक्टर-12 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर (उत्तर-प्रदेश) को सेक्टर-12 नोएडा से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में और अभियोग के अनुसंधान में पता चला कि इस मामले में ठगी राशि में से 30 लाख रुपये सुभम राणा के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। सुभम राणा ने अपने एक अन्य साथी को ट्रांसफर की जाने वाली राशि के 10 प्रतिशन कमीशन पर बैंक खाते को बेचा था।
पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को आज अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।