
file photo source: social media
गुरुग्राम, 28 मई। साइबर ठग ने गुरुग्राम की एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी की है। महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर ठग ने सेक्टर 109 के ब्रिस्क लुंबिनी निवासी नियति कुमार से सीआईएसएफ कर्मचारी बनकर संपर्क किया था। साइबर ठग ने 25 मई की रात करीब 9.44 बजे नियति कुमारी से संपर्क किया और खुद को सीआईएसएफ कर्मचारी बताया। ठग ने किराए पर संपत्ति लेने की बात कही।
इसके बाद साइबर ठग ने विश्वास जीतने के लिए अपना पता और रोजगार प्रमाण भी भेजा। उसने कहा कि सीआईएसएफ में पैसे ट्रांसफर करने की एक विशेष प्रक्रिया है। इसके लिए पहले भुगतान ट्रिगर करना होगा। साइबर ठग की बात पर विश्वास करते हुए नियति ने एसबीआई योनो ऐप के जरिए अपने खाता नंबर 30109794600 से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
नियति को बाद में अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए। नियति ने इसके बाद पुलिस में साइबर ठग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और ठग का बैंक खाता नंबर भी पुलिस को दिया है। शिकायत आईडी 21305250023752 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर ठग की तलाश कर रही है।