
Bilkul Sateek News
जुलाना, 29 मार्च। जुलाना में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। बुरी तरह से झुलसे पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जुलाना क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव का है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे में जमीन के ठेके के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर नशेड़ी बेटे ने रात को पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमें वृद्ध पिता गंभीर रूप से झुलस गया। पिता को हिसार के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।