
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मार्च। गुरुग्राम में आज सुबह अचानक बसई चौक में झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपेट आसमान को छूने लगी और लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसके हाथ जो लगा उससे वह आग बुझाने की कोशिश करने लगा। कई फायर स्टेशनों से गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी। देखते ही देखते आग एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक फैलने लगी। आग की लपेट दूर-दूर तक दिखाई देने लगी। सूचना मिलने पर सबसे पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से गाड़ी पहुंची। आग की विभीषणता को देखते हुए दूसरे फायर स्टेशनों से गाड़ियों को बुलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस के साथ सिविल डिफेंस ने भी राहत और बचाव कार्यों में मदद की और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आग बुझने के बाद झुग्गियों से अभी भी धुआं उठ रहा है और झुग्गियों में रहने वाले इस आश में कई कोई सामान बच गया हो अपने आशियाने को खंगाल रहे हैं। आग इतनी भयंकर थी कि कोई भी सामान सुरक्षित नहीं रहा हो इसकी संभावना ना के बराबर है।
इन झुग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोगों ने अंदर ही छोटी छोटी कपड़े की दुकानें कर रखी थी। आग में उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।
इस बीच, फायर अधिकारी जयनारायण ने बताया कि सुबह करीब छह बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से गाड़ी निकाली गई। यहां पर आग ज्यादा भड़क चुकी थी तो उद्योग विहार, भीमनगर, सेक्टर 29 समेत पांच स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। फायर अधिकारी के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। उनकी टीम की प्राथमिकता पहले आग पर काबू पाना है। कितना नुकसान हुआ है यह बाद में आकलन किया जाएगा।