
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 मई। फरीदाबाद के मेट्रो चौक के नजदीक सड़क किनारे लगी रेहड़ियों को आज नगर निगम टीम ने ध्वस्त कर दिया। यहां तक की गरीब आदमी अपनी रेहड़ी लेकर भाग रहा था उसे भी पकड़ कर भी सड़क पर उसकी रेहड़ी को तोड़ दिया।
जिसके बाद रोज कामकर अपने परिवार का पेट भरने वाले रेहड़ी वालांे का गुस्सा फूट पड़ा और वह नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और दुहाई देने लगे। रेहड़ी के माध्यम से रोजी-रोटी कमाने वालों ने नगर निगम कर्मचारियों पर खुलेआम आरोप लगाया कि वह हर महीने आकर उनसे जबरन पैसा वसूलते हैं।
इसके बावजूद उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वह लोन लेकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे थे अब वह कैसे लोन को चुकाएंगे। उनका कहना था कि एक तरफ सरकार उन्हें रोजी-रोटी के लिए लोन दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार उन्हें उजाड़ कर उनका रोजगार छीन रही है। उनका यह भी कहना था कि उन्हें कोई भी चेतावनी या नोटिस नहीं दिया गया। उनका यह भी कहना था कि यदि उन्हें यहां से हटाना था तो उन्हें कहीं और जगह देनी चाहिए थी बल्कि उनके साथ सरासर अन्याय हुआ है।