
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 अप्रैल। गुरुग्राम के फाजिलपुर में आज सिलेंडर फटने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आगू पर काबू पाया।
झुग्गियां कई घरों से घिरे हुए एक खाली प्लाट पर बनी हुई हैं। सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट होने के बाद जब तक किसी को कुछ समझ में आता तब एक-एक करके कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आई झुग्गियों में रहने वालों ने किसी तरह से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर गुरुग्राम पुलिस और दमकल विभाग मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर 8 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं।