
गुरुग्राम में बेखौफ नशेड़ियों का आतंक
दिनदहाड़े मेडिकल शॉप पर किया हमला
सेक्टर 4 में स्थित शॉप पर किया हमला
दुकानदार ने नशे के लिए किया था मना
अपने साथियों के साथ किया हमला
पत्थरों व लाठी डंडों से किया हमला
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 अप्रैल। गुरुग्राम में दिनदहाड़े बेखौफ नशेड़ियों ने रामनवमी के दिन एक मेडिकल शॉप पर हमला कर दिया। नशेड़ियों मेडिकल शॉप पर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला किया।
बताया जा रहा है सेक्टर 7 स्थित मेडिकल शॉप के मालिक ने एक नशेड़ी को एक दवाई देने से मना कर दिया था, जिसका नशे के लिए प्रयोग होता है। इसके बाद वह मेडिकल शॉप मालिक को देख लेने की धमकी देकर चला गया था।
रविवार दोपहर करीब तीन बजे हुई हमले की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले एक नशेड़ी युवक मेडिकल शॉप के बिलुकल पास आता है और पत्थर फेंकता है। इसके बाद कई अन्य नशेड़ी हाथों में लाठी-डंडे और पत्थर लिए आते हैं और मेडिकल शॉप पर हमला करते हैं। इन युवक में से ज्यादातर के मुंह ढके हुए थे। इस बीच दुकान के अंदर से कोई उन नशेड़ियों को ललकारता है, जिसके बाद सभी नशेड़ी वहां से भाग जाते हैं।