Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अक्टूबर। गुरुग्राम में कल देर शाम एक चलती बस में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दीं। ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरह से बस से कूद कर जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सेक्टर 59 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के पास हुआ। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जो गोल्फकोर्स एक्सटेंशन रोड के एक ऑफिस की बिल्डिंग से बनाया गया है।
यहां पर चलती निजी बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस कंपनी स्टाफ को ड्रॉप करने के लिए पार्किंग से निकली थी और संयोगवश उसमें केवल ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे। दोनों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। अगर बस में कर्मचारी होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह बस नितिन राठी नाम के शख्स की थी, जो बहादुरगढ़ में रजिस्टर्ड थी।
कैपिटल कैफे के सामने बस (एचआर 63 एफ 5139) में अचानक से आग लगने के बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 29 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन तब तक बस जल चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के इंजन से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते लपटें भड़क उठीं। ड्राइवर ने बस को साइड में रोकने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। कंडक्टर ने चिल्लाकर ड्राइवर को अलर्ट किया और दोनों ने बस से छलांग लगा दी।
ड्राइवर ने बताया कि सेक्टर 59 के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर बस कंपनी की पार्किंग से निकलकर स्टाफ ड्राप पॉइंट की ओर जा रही थी। बस में तेज धुआं भर गया था। हमने तुरंत दरवाजा खोला और कूद गए। पीछे मुड़कर देखा तो पूरी बस आग की लपटों में थी। बस में कोई यात्री नहीं था, इसलिए जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अगर स्टाफ सवार होता तो कई जिंदगियां खतरे में पड़ सकती थी।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बस पुरानी होने के कारण वायरिंग में खराबी हो सकती थी। आग बुझाने में करीब आधा घंटा लगा। ट्रैफिक पुलिस ने रोड को कुछ देर के लिए ब्लॉक कर दिया, जिससे जाम लग गया।
फायर अधिकारी जय नारायण ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी निकाल दी गई थी। टीम जब मौके पर पहुंची तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी। हालांकि आग को आधा घंटे में काबू कर लिया गया। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर तक देखी गई।



