Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने परांठे खाने के दौरान हुए विवाद में जानलेवा हमला करने के मामले में गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानलेवा हमला 15 अप्रैल की अल सुबह मिलेनियम सिटी सेंटर के पास हुआ था। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Gurugram Crime: परांठे खाने के दौरान दिखाई पिस्तौल, पीछा करते हुए गाड़ियां आपस में टकराई, मारी गोली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-43 और पुलिस थाना सुशांत लोक की संयुक्त टीमों इस मामले 1 और आरोपी को आज लोनी गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान समीर उर्फ समीम निवासी नजदीक हनुमान चौक न्यू विकास नगर लोनी जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। इससे पहले इस अभियोग में 3 आरोपियों नासीर, शाहिद और अरसलान को गिरफ्तार किया गया था तथा घटनास्थल से 1 वैगनआर कार, 1 कारतूस व 1 खाली कारतूस भी बरामद किया गया था।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पीड़ित के साथ आपसी बहस होने के कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसने गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि समीर के खिलाफ चोरी का एक मामला दिल्ली में और 1 मामला गुरुग्राम में पहले से दर्ज है।
पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।



