फरीदाबादः फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दूर-दूर तक दिखाई दी आग की लपटें
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग से पूरी खाक हुई फैक्ट्री
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 दिसंबर। फरीदाबाद के शाहपुर गांव के समीप देररात थर्माकोल के दाने बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी। जैसे ही आग की सूचना फैक्ट्री मालिक को मिली तो उसने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया।
जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक वहां रखा थर्माकोल का दाना पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया और फैक्ट्री भी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि बीएस इंटरप्राइज में जब आग लगी तो उस समय वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारण का भी पता किया जा रहा है।



