
Shot from a gun comic style. Attack bullet attack. Pop art retro illustration
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अप्रैल। मिलेनियम सिटी सेंटर के पास कल सुबह परांठे खाने के दौरान हुए झगड़े में गोली चल गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने इनके पास एक वैगनआर कार, 1 कारतूस व कारतूस का एक खाली खोल बरामद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कल सुबह अपने साथियों के साथ कार में मिलेनियम सिटी सेंटर के नजदीक परांठे खाने गया था। वहां पर पहले से ही एक वेगनआर कार में चार लोग बैठे थे। जिनके साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस दौरान वैगनआर में बैठे लोगों ने उनको पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। उसके बाद वे वहां से चले गए, लेकिन वैगनआर में बैठे लोग इनका पीछा करने लगे और सेक्टर-44 के ठेके के नजदीक उन लोगों ने अपनी कार पीड़ित की कार के आगे लगा दी। जिससे दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। वैगनआर में बैठे लोगों ने जानेलवा हमला करते हुए उनपर गोली चलाई जो कि पीड़ित के हाथ पर लगी। इसके बाद वे जान बचाकर वहां से भागने लगे। तभी पीड़ित के कुछ अन्य साथी भी वहां पहुंच गए, जिनको देखकर वे चारों वैगनआर को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
सुशांत लोक थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें से एक आरोपी दिल्ली और दूसरा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है।