bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 दिसंबर। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। लोगों द्वारा लाश देखे जाने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की और जांच शुरू की।
लाश की स्थिति और प्राथमिक निरीक्षण के आधार पर फिलहाल किसी प्रकार की चोट के स्पष्ट निशान सामने नहीं आए हैं। पुलिस मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को शिनाख्त के उद्देश्य से गुरुग्राम के पोस्टमॉर्टम हाउस में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवाया गया है। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति मृतक की पहचान करता है, तो वह संबंधित पुलिस थाने या पोस्टमॉर्टम हाउस से संपर्क कर सकता है।
पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। मृतक के कपड़ों और हुलिए के आधार पर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के आसपास के स्थानीय निवासियों और आने-जाने वाले लोगों से भी जानकारी साझा की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त हो सके।



