
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 अप्रैल। गुरुग्राम के सेक्टर 70 में आज दोपहर एक कार ने गोवंश को टक्कर मार दी। कार की टक्कर में गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने वहां पर जाम लगा दिया। डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगने की सूचना मिलने पर प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए और आननफानन में एसीपी सुरेंद्र फोगाट और बादशाहपुर के एसएचओ खुद भी मौके पर पहुंच गए।
गोवंश की मौत की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ टिकली गांव को जाने वाली सड़क को बंद करते हुए ट्यूलिप सोसाइटी के सामने ट्यूलिप चौक पर धरना देकर बैठ गए और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं।
मौके पर पहुंचे एसीपी सुरेंद्र फोगाट ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की। परंतु बजरंग दल के सदस्य नगर निगम अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश के लिए कुछ नहीं कर रहा। पूरे जिले के हालात खराब हैं और आए दिन शहर में ऐसे हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग दूध लेने के बाद गोवंश को सड़कों पर छोड़ देते हैं और नगर निगम ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता। यदि स्थानीय लोग इसका विरोध करते हैं तो वे लोग उन्हें धमकाते हैं।