
file photo source: social media
पत्नी का आरोप, महिला एसआई की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। मानेसर साइबर थाने के एएसआई ने कल अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआई श्रीभगवान की पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर का फोन आता था। इसी से परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को लाश के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
पुलिस काे दी शिकायत में श्रीभगवान की पत्नी सपना ने कहा कि ड्यूटी से घर आने के बाद उसका पति अक्सर किसी का फोन आने पर बाहर चले जाते थे और वापस आने पर घबराए हुए लगते थे। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताते थे। सपना ने बताया कि 7 अप्रैल को ड्यूटी जाते समय उनके पति का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।
कल मंगलवार को वह अपने स्कूल में ड्यूटी पर चली गई थी। जब वह स्कूल से घर लौटीं, तो उन्होंने घर पर लोगों को इकट्ठा देखा। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि उनके पति फर्श पर लेटे हुए हैं और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सपना ने आरोप लगाया है कि उनके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर का फोन आता था और फोन आने से परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या की है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनके पति को फोन द्वारा परेशान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने मौके से से एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट, एक पेन और एक वनप्लस कंपनी का मोबाइल मिला है। इसके अलावा एक चुन्नी भी बरामद हुई है, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है। सपना ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि महिला एसआई गुरुग्राम में ही तैनात है और ड्यूटी के दौरान उसकी जान पहचान श्रीभगवान से हो गई थी। वह किस वजह से श्रीभगवान को परेशान कर रही थी, इस बारे में वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।