
Criminal in handcuffs
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मई। गुरुग्राम पुलिस ने बिना सूचना दिए अपने होटल में आठ विदेशी नागरिकों को ठहराने के आरोप में उसके संचालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-40 की पुलिस ने कल प्लाट नंबर 1792/पी ब्लॉक-A सेक्टर- 45 में स्थित एक होटल-91 ग्रीनवुड सिटी सेक्टर-45 के संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लोकेंद्र (आगरा) के रूप में हुई है।
आरोपी होटल संचालक ने 8 विदेशी नागरिकों को अपने होटल में ठहराया हुआ था तथा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी और ना ही विदेशी नागरिकों के सी-फॉर्म भरने के बारे में पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब दे सका। जिस पर संचालक के खिलाफ फॉर्नर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।