
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मई। सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी की आज शाम लघु सचिवालय में बैठक हुई। डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के एजेंडे में शामिल बिंदुओं को लेकर विभागवार अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले में 15 जून तक सभी सड़कों की मरम्मत की समयसीमा निर्धारित है। ऐसे में संबंधित विभाग तय सीमा के भीतर अपने कार्य को संपन्न कराना सुनिश्चित करे।
गुरुग्राम के एसडीएम एवं जिला परिवहन अधिकारी परमजीत चहल ने बैठक में एजेंडे में शामिल बिंदुओं को लेकर विभागवार कार्यों की प्रगति से कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में विभिन्न कार्यों को लेकर करीब 50 बिंदु निर्धारित किए गए है। पीपीटी के माध्यम से बैठक में प्रत्येक बिंदु पर अधिकारियों में व्यापक विचार विमर्श हुआ।
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को मिलकर समन्वय से काम करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलेभर में गड्ढों और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत 15 जून तक अनिवार्य रूप से पूरी की जाए ताकि मानसून में यातायात सुचारू रहे और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूल बसों की नियमित जांच की जाए। जिन बसों में सुरक्षा मानकों में कमी मिले उनके तुरंत चालान किए जाए। आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सभी स्कूल संचालक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी बस में कोई कमी न रह पाए। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिला के 11 विद्यालयों के आसपास सुरक्षित स्कूल जोन विकसित करने का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। इसके अतिरिक्त पंचगांव चौक, सिधरावली कट, रामपुरा फ्लाईओवर, नरसिंहपुर कट, कृष्णा चौक जैसे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के सुधार के लिए सड़क डिजाइन सुधार, फुट ओवर ब्रिज, हाई मस्ट लाइट, संकेतक और रंबल स्ट्रिप्स लगाने का कार्य प्रगति पर है।
डीसीपी ने कहा कि हिट फ्राम बैक जैसी दुर्घटनाओं के लिए भारी वाहनों की तेज रफ़्तार मुख्य कारण है, जिसे रोकने के लिए स्पीड कंट्रोल और संयुक्त चालान की कार्रवाई तेज की जाएगी। बेसहारा पशु प्रबंधन अभियान के अंतर्गत अब तक जिले में 1,466 बेसहारा पशुओं को पकड़ा जा चुका है। उन्होंने पशुपालन विभाग को मवेशियों की टैगिंग के निर्देश दिए। कमेटी की बैठक में यह भी बताया गया कि इफको चौक सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर पैदल यात्रियों के लिए शौचालय, फुटओवर ब्रिज और संकेतक लगाने का कार्य भी प्रगति पर है।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव कुमार, सोहना के एसडीएम अखिलेश यादव, एसीपी हेडक्वार्टर सत्यपाल, एसीपी ईस्ट वीरेंद्र और एसीपी वेस्ट जयसिंह समेत नगर निगम, जीएमडीए, एनएचएआई, पीडब्लयूडी आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।