Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (प्रवीण शर्मा), 31 अक्टूबर। एमटीपी किट को लेकर सरकार के आदेशों के बाद जिला औषध विभाग सख्ती के मूड में नजर आ रहा है। विभाग ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शांतिनगर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर एमटीपी किट के खेल को उजागर करने का काम किया है।
डीसीओ सुरेश कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक एमटीपी किट अपने स्टोर में ना रख पास बने कैफे में रखता था और ग्राहक आने पर उसे मेडिकल स्टोर पर लाकर बेचता था। विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर को सील कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



