
Bilkul Sateek News
भिवानी, 28 जुलाई। भिवानी जिले में तीज मेला देखने गए एक नेशनल लेवल के खिलाड़ी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 11वीं का छात्र अपने मां बाप को इकलौती संतान था। उसकी मौत से उसके परिजन व साथी खिलाड़ी स्तब्ध हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कितलाना में सेपक टकरा खेल के नेशनल लेवल के खिलाड़ी की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
चरखी दादरी के गांव पैंतावास खुर्द निवासी रविंद्र अपने दोस्तों के साथ गांव कितलाना में तीज का मेला देखने गया था। इसी दौरान मेला स्थल के पास बने तालाब में नहाने के लिए उतर गया और डूब गया। उसने चिल्लाते हुए बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ। उसकी आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग उसे बचाने तालाब में कूदे लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण छात्र पानी में समा गया था।
करीब आधे घंटे बाद उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। लोगों ने सीपीआर देकर उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उसे तुरंत भिवानी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस और रविंद्र के परिजनों को दी गई।
परिजनों के अनुसार रविंद्र सुबह 11 बजे अपने दोस्तों के साथ पड़ोस के गांव कितलाना में लगा तीज का मेला देखने गया था। वह दोस्तों के साथ मेला देखने के बाद तालाब में नहाने चला गया।परिजनों मुताबिक रविंद्र सेपक टकरा खेल का नेशनल लेवल का खिलाड़ी था। सेपक टकरा वालीबॉल जैसा खेल है, जिसकी उत्पत्ति दक्षिण पूर्व एशिया में हुई थी। इसका शाब्दिक अर्थ है ‘किक बॉल’ जिसमें 3 खिलाड़ी वालीबॉल शैली के कोर्ट पर किक से खेलते हैं।