
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 मार्च। बोर्ड परीक्षा पर राज्य सरकार के सख्त तेवरों के बाद प्रशासन ने भी नकल रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। संवदेनशील परीक्षा केंद्रों पर कमांडो तक तैनात किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश से पहले उनकी गहनता से जांच की जा रही है। कई जगह तो झाड़ियों मंे घुसकर नकलचियों को दबोचा जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के आसपास का 500 मीटर का दायरा खाली कराकर बैरिकेड लगा दिए गए हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आज 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान बोर्ड और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। हाल ही के दिनों में पेपर लीक की खबरें आने से अब बोर्ड और ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है। इसी कारण शिक्षा बोर्ड ने नूंह में परीक्षा केंद्रों के बाहर कमांडो के जवान तक तैनात करवा दिए हैं।
नूंह में कमांडो के जवानों द्वारा परीक्षा केंद्रों के आसपास के घरों की भी जांच की गई। आज दसवीं कक्षा का संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग, कृषि, कंप्यूटर साइंस, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, गृह विज्ञान, संगीत हिंदुस्तानी, पशुपालन और नृत्य विषयों की परीक्षा थी। वहीं, 12वीं की कृषि और फिलॉस्फी की परीक्षा थी। कुल मिलाकर 2.1 लाख से ज्यादा छात्र आज परीक्षा में शामिल हुए।
उधर, भिवानी में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले छात्रों की तलाशी ली जा रही है। इस बीच, सोनीपत में नकल पर नकेल कसने के लिए छात्रों के जूते तक उतरवा दिए गए। यहां पुलिसकर्मी झाड़ियों में घुसकर नकलचियों को ढूंढते नजर आए। परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस की तैनाती भी की गई है। गोहाना में पुलिस नकल रोकने के लिए छतों पर चढ़ी नजर आई।
मालूम हो कि 27 फरवरी को 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर नूंह में लीक हो गया था। इसके बाद, बोर्ड द्वारा इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को रद्द कर दिया था। वहीं, नकल करने और करवाने वालों पर कार्रवाई की गई थी। 28 फरवरी को दसवीं का गणित का पेपर भी झज्जर और नूंह से लीक हो गया था।