
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: हरियाण समेत विभिन्न राज्यों में मोस्ट वांटेड घोषित इनामी अपराधियों के खिलाफ 2024 में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने इस अभियान को खुद लीड किया। पुलिस ने टीमों ने 49 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, जो संगीन वारदातों में मोस्ट वांटेड और ईनाम घोषित किए गए थे।
गिरफ्तार इनामी बदमाश
- बिहार पुलिस द्वारा घोषित 02 लाख रुपयों के इनामी बदमाश ’सरोज राय’ निवासी गाँव बतरौली, जिला सीतामढ़ी, बिहार को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू किया गया, परन्तु पुलिस मुठभेड़ में लगी गोलियों के कारण आरोपी बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 50 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’रत्ना’ निवासी गाँव बलिहारी, जिला छतरपुर, (मध्य-प्रदेश) को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’संतोष सिंह’ निवासी गाँव कोहान, जिला अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’राजेश कुमार उर्फ भोंडड़’ निवासी मकान नम्बर 461 लुला वाली गली नजदीक रामलीला ग्राउंड दौलताबाद, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’मुख्तार’ निवासी पोखर बस्ती फोरबेसगंज, जिला अररिया, बिहार को अपराध शाखा , गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’अनीस’ निवासी गाँव जतमालियार, जिला अलवर (राजस्थान) को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’जिगुरला अंसारी’ निवासी गाँव माथवा, जिला चम्पारण (बिहार) को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’इरफान’ निवासी गाँव सुनारी, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’रंजीत सिंह’ निवासी गाँव सालापुर खेड़ा, दिल्ली को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’विजय कुमार उर्फ काले’ निवासी गाँव बेरी, जिला झज्जर को अपराध शाखा फरुखन8, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’संजीव कुमार’ निवासी गाँव बरधा, जिला मधुबनी (बिहार) को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’कृष्ण’ निवासी गाँव रामपुर, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’जाकिर हुसैन’ निवासी गाँव मलाई, जिला पलवल को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 20 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’मनीषा पत्नी कौशल’ निवासी गाँव नाहरपुर रूपा, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) पुलिस द्वारा घोषित 15 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’अमन’ निवासी गाँव खेड़ा, जिला अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 10 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’मुबीन खांन’ निवासी नगीना, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 10 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’कमलेश’ निवासी भागवपुर, जिला सुल्तानपुर (उत्तर-प्रदेश) को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 10 हजार रुपयों की इनामी बदमाश ’शान्ति’ निवासी भागवपुर, जिला सुल्तानपुर (उत्तर-प्रदेश) को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’मयंक चौधरी उर्फ अनिल चौधरी’ निवासी पार्क न्यू रेजीडेन्सी पालम विहार, गुरुग्राम को अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’सचिन उर्फ कुकी’ निवासी खेड़ा खलीलपुर, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’निखिल उर्फ निक्की’ निवासी इंदिरा आवास कॉलोनी गाड़ौली खुर्द, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’प्रवीन उर्फ सोनू’ निवासी गाँव बढ़ाना, जिला सोनीपत को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’अंगद उर्फ छोटू बिहारी’ निवासी गाँव बड़ेबन, जिला बस्ती (उत्तर-प्रदेश) को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’गोपाल यादव’ निवासी लौखी, जिला मधुबनी (बिहार) को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’करतार’ निवासी गाँव डूंगरी, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’कुलदीप ग्रेवाल’ निवासी गाँव साँसरौली, जिला झज्जर को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’दीपक’ निवासी उरलाना, जिला पानीपत को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’बुधराम’ निवासी गाँव दिनौकरी, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’कमल सिंह मेहता’ निवासी देवलछोड़ा, बागेश्वर (उत्तराखंड) को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’संजय उर्फ भेड़िया’ निवासी कलियाना, जिला चरखी-दादरी की दिनांक 14.05.2024 को मौत हो चुकी है।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’शेर मोहम्मद उर्फ शेरू’ निवासी गाँव खड़खड़ी, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’सुनील दहिया’ निवासी गाँव धनवापुर, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’सुशील’ निवासी गाँव कुंडा, बोहरीबन्द कटनी (मध्य-प्रदेश) को पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’पवन’ निवासी गाँव बहलपा, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’मंजीत’ निवासी गाँव खांडसा तारा पट्टी, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’इकबाल उर्फ बिल्ला’ निवासी वार्ड नम्बर-18 धन्ना बस्ती कोटपुरा, जिला फिरोजकोट (पंजाब) को, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’शहजादा’ निवासी गाँव खुशपुरी, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’कपिल राघव’ निवासी गाँव खांडसा, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’गजेन्द्र उर्फ गज्जू’ निवासी गाँव खांडसा, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’श्रवण कुमार’ निवासी गाँव डेहरु, जिला सिवान (बिहार) को पुलिस थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’अभिषेक’ निवासी डटड सोसायटी दमदमा की ढाणी सोहना, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’दीपक’ निवासी डटड सोसायटी दमदमा की ढाणी सोहना, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’मन्शु’ निवासी बालियावास, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’सुमित’ निवासी बालियावास, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’हिमांशु खतरी’ निवासी दयानन्द कॉलोनी, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’मनीष’ निवासी गाँव थारियापुर, जिला सुपौल (बिहार) को अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’सौरभ उर्फ संधू’ निवासी गाँव खेड़ी बूरा, जिला चरखी-दादरी को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’ईकवाल उर्फ झौटा’ निवासी गाँव लाखनौर, जिला पंजाब को अपराध शाखा, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- भरतपुर (राजस्थान) पुलिस द्वारा घोषित 04 हजार रुपयों के इनामी बदमाश ’जमशेद’ निवासी गाँव उटावड़, जिला पलवल को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।