
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: साईबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनसे बचने के लिए जहां पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। प्रबंधक थाना साईबर पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने ऐप के माध्यम से लिए गए लोन की रिकवरी के लिए लोगों की फोटो का प्रयोग करके ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान ’कपिल निवासी गांव बास जिला चरखी दादरी व हिमांशु निवासी गांव सैनीपुरा, हांसी जिला हिसार’ के रुप में हुई।
पुलिस टीम ने आरोपी कपिल को यू-ब्लॉक डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम से और हिमांशु को राजीव नगर सैक्टर-13, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में धारा 308(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदर्मा दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी हिमांशु को किसी चाईनीज व्यक्ति से ’फ्लैकसी लोन कंपनी ऐप’ के माध्यम से लिए हुए लोन की रिकवरी के लिए डाटा और लोन लेने वाले व्यक्तियों की फोटो मिलती थी। इसके बाद आरोपी हिमांशु उस डेटा और फोटो को आरोपी कपिल को उपलब्ध करवाता था। आरोपी कपिल उन फोटो को मॉर्फ करके अश्लील रूप देकर लोगों से लोन रिकवरी का दबाव बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था।
आरोपी हिमांशु एप्लिकेशन Cash fish plus, Bajaj broking , Cash me , My cash In cash, flexi loan, Rich cash pro, U-loan, Flash Wallet, HD loan Bazzar , Family Loan , Pokket me , kredit Bee , Fair money , Finshell pay , HD Loanbazzar, Money View etc. के नाम से लोन रिकवरी का काम करता था। आरोपी के कब्जे से ’ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किए गए 4 मोबाईल फोन व सिमकार्ड्स बरामद’ किए गए हैं।