
बरामद मोटरसाइकिल का 5 मई 2023 को दिल्ली के थाने में मामला दर्ज है
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 11 जनवरी। सिटी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद बिना नंबर की मोटरसाइकिल दिल्ली से चुराई गई थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सिटी थाना के सहायक उप निरीक्षक टीम के साथ नौ जनवरी को गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर बिना नंबर की बाइक को बेचने के लिए राजस्थान के कस्बा तिजारा जा रहा है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दी। थोडी देर बाद बिना नंबर की बाइक पर युवक गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग स्थित अंबेडकर चौक से आईटीआई की ओर जाता दिखाई दिया। पुलिस की टीम ने इस बाइक चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने बाइक नहीं रोकी। पुलिस की टीम ने इसका पीछ कर उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम यूनुस निवासी सांयमीरबास थाना फिरोजपुर झिरका बताया और वह इस बाइक के कोई कागजात नहीं दिखा सका। बाइक पर लिखे इंजन एवं चेसिस नंबर की पुलिस अधिकारियों ने जांच की तो उनको पता लगा कि इस बाइक को दिल्ली से चोरी किया गया है उसे 5 मई 2023 को दिल्ली के एक पुलिस थाने में इस बाइक के चोरी होने का मामला भी दर्ज है। पुलिस ने यूनुस के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
प्रभारी सिटी थाना फिरोजपुर झिरका संजीव कुमार ने बताया कि बिना नंबर की बाइक के साथ एक बाइक चोर को दबोच कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बाइक चोर ने इस बाइक को दिल्ली से चोरी किया था। बाइक चोरी के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जा रही है ।