
file photo source: social media
हिसार, 18 फरवरी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार थाना अग्रोहा पुलिस ने गांव अग्रोहा स्थित परचून की दुकान से नकदी चोरी के मामले में नामजद आरोपी अग्रोहा निवासी सनी को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक सोहित ने बताया कि अग्रोहा निवासी मोबिन ने परचून की दुकान से आरोपी सनी ने नकदी चुराने के बारे में शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता गांव अग्रोहा में परचून की दुकान चलाते हैं। 14 और 15 फरवरी को दोपहर को सनी ने उसकी दुकान के गल्ले से पैसे चोरी किए है। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उक्त नामजद आरोपी को सनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से 1 हजार 500 रुपए बरामद किए है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।