
Image Source : Social Media
हिसार, 14 फरवरी। मंगाली चौकी पुलिस ने एक जनवरी को गांव स्याहवडा के पास से गांजा बरामदगी मामले में तस्कर खेड़ा भिवानी निवासी संदीप उर्फ पेपड़ को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा नारकोटिक्स यूनिट द्वारा पहली जनवरी 2025 को तलवंडी बादशाहपुर निवासी प्रमोद उर्फ भैरू को 1 किलो 82 ग्राम ग्राम गांजा सहित काबू कर थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अंकित अभियोग में गिरफ्तार किया गया था। अभियोग की आगामी जांच मंगाली चौकी पुलिस ने की। आगामी जांच में सामने आया कि आरोपी प्रमोद उर्फ भैरू बरामद गांजा उक्त आरोपी बवानी खेड़ा भिवानी निवासी संदीप उर्फ पेपड़ से लाया था। जिस पर गांजा सप्लाई के आरोपी संदीप उर्फ पेपड़ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है।