
file photo source: social media
गुरुग्राम, 23 फरवरी।▪अपराध शाखा सेक्टर-43 पुलिस टीम ने ल मकान से चोरी के मामले में कल आरोपी को नजदीक लेजर वैली पार्क सेक्टर-29 से काबू किया। उससे तीन हजार रुपये व आभूषण बरामद हुए। आरोपी की पहचान तजीमुल हक निवासी गांव नंदीगच जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई।
एक व्यक्ति ने थाना सुशांत लोक में 21 फरवरी को लिखित शिकायत 19 फरवरी को सुशांत लोक-1 स्थित उसके मकान से कारपेंटर का काम रहे व्यक्तियों ने आभूषण व नकदी चोरी करके के संबंध में दी। शिकायत पर थाना सुशांत लोक में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।