
Bilkul Sateek News
हिसार, 5 अप्रैल। हिसार में एक चलती कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जल गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कार को रोक लिया और उसमें सवार सभी लोगों की जान बच गई। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कार में लगी आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में आग केएफसी सेंटर के पास लगी। रुप नगर कालोनी निवासी राजकुमार (कार मालिक) ने बताया कि वह आज सुबह अपने सहकर्मियों के गाड़ी में हिसार कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहा था। जब वे हिसार रोड पर केएफसी के पास पहुंचे तो अचानक इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया। धुआं निकलता देख उसने कार को सड़क किनारे रोका। वे लोग जैसे ही नीचे उतरे तो देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई। जिसके बाद उसने फायर ब्रिगेड व डायल 112 पर फोन कर कार में आग लगने की सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, परंतु तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। राजकुमार ने बताया कि गनीमत रही कि उसने समय पर इंजन से धुआं निकलता देख लिया और गाड़ी को सड़क किनारे रोक तुरंत नीचे उतर गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे।