
फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगे थे 1 लाख 20 हजार रुपये
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में चार आरोपियों को सीकर से गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों ने साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल एक अक्टूबर को थाना साइबर अपराध दक्षिण में फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को कल सीकर से पकड़ा। आरोपियों की पहचान समीर निवासी गांव रघुनाथपुरा जिला सीकर (राजस्थान), रूप किशोर निवासी श्री खाटू श्याम जी जिला सीकर (राजस्थान), श्रवण निवासी कंवरपुरा जिला सीकर (राजस्थान) और मनोज निवासी मुंडवाड़ा जिला सीकर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
इस ठगी में समीर और श्रवण के बैंक खातों प्रयोग हुआ था। वहीं, आरोपी रूप किशोर और मनोज ने यह बैंक खाते साइबर ठगों को उपलब्ध करवाए थे। इसके बदले श्रवण, समीर व रूप किशोर को 3 हजार रुपये और मनोज को 6 हजार रुपये मिले थे।