Bilkul Sateek News
सतना, 30 नवंबर। मप्र पुलिस ने एक लापता नाबालिग लड़की को हरियाणा के गुरुग्राम से ढूंढ निकाला और उसको बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लड़की एक महीने से लापता थी। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सिंहपुर थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि यह घटना 25 अक्टूबर को हुई थी, जब किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। उसके पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लगभग एक महीने की गहन पड़ताल के बाद तीन दिन पहले नाबालिग को गुरुग्राम में खोज निकाला। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने खुलासा किया कि 20 वर्षीय अनिल चौधरी पुत्र मुन्नीलाल चौधरी उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
नाबालिग के बयान के आधार पर स्थानीय पुलिस की सहायता से अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सतना लाने के बाद पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए और उसे परिजनों को सौंप दिया गया। अनिल को शनिवार सुबह न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



