
तीन महीने में गुरुग्राम को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान
गुरुग्राम, 26 मई। गुरुग्राम शहर को अगले तीन महीने के भीतर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरियाणा के गुरुग्राम नॉर्थ व नगर निगम गुरुग्राम की टीम ने आज सदर बाजार में दो थोक विक्रेताओं पर छापा मारकर 534 किलोग्राम पॉलीथिन और मौके पर दो पिकअप गाड़ियों को जब्त किया। साथ ही दोनों विक्रेताओं का चालान भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य व पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह के निर्देशों के तहत, गुरुग्राम को तीन माह में प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत् सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) और गुड़गांव उत्तर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से यह छापेमारी की गई। इस अभियान में कई अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। टीम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुरुग्राम नॉर्थ की क्षेत्रीय अधिकारी आकांक्षा तंवर, वैज्ञानिक ‘बी’ अपर्णेश कौशिक और विकास ग्रेवाल, सहायक कार्यकारी अभियंता विशाल और कामेश, नगर निगम से वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप तथा सफाई निरीक्षक गौरव शामिल थे। इनके साथ 10 अधीनस्थ कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
राव नरबीर सिंह ने पहले ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह अभियान जमीनी स्तर पर ठोस और स्थायी परिणाम देने वाला प्रयास हो। उन्होंने यह भी कहा है कि पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, भंडारण और विक्रय में संलिप्त इकाइयों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
पर्यावरण मंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया है कि गुरुग्राम एक स्मार्ट और प्रगतिशील शहर है और अब समय आ गया है कि इसे पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी एक आदर्श शहर बनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल सरकार का नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। गुरुग्राम को स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त बनाना एक ठोस एवं नियोजित लक्ष्य है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।