
photo source : social media
Bilkul Sateek News
फतेहाबाद, 5 जनवरी। फतेहाबाद में एक सरपंच के घर पर देर रात पथराव किया गया। जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। आरोप है कि पथराव नशा तस्करों ने करवाया है। सरपंच पिछले कुछ समय से क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। जिससे क्षेत्र के नशा तस्करों की नजर में सरपंच बुरी तरह से खटक रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात फतेहाबाद के गांव जाखल के सरपंच के पथराव किया गया। सुबह घर के आंगन में ईंट पत्थर बिखरे हुए मिले और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहां लगे सीसीटीवी में पथराव की ये घटना कैद हो गई। फुटेज में चार-पांच लोग पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर सुबह जाखल पुलिस थाना प्रभारी सरपंच के घर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने जाखल क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी, तब पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था। इस दौरान थाने का दो बार घेराव भी किया गया था, जिसके चलते नशा तस्कर उनसे रंजिश पाले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नशा तस्करों ने ही उनके घर पर पथराव किया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वहीं, जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आधी रात की यह घटना है। सीसीटीवी फुटेज में धुंध के कारण कुछ ज्यादा चेहरे नजर नहीं आ रहे लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी ने बताया कि जाखल क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई हुई है और डायल 112 भी सक्रिय है। नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जा रही है।
मालूम हो कि पिछले महीने सरपंच अर्जुन सिंह के नेतृत्व में लोगों ने कथित तौर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के घर पर नारेबाजी की थी, जिसके बाद छत से उनके ऊपर पथराव भी किया गया था। अगले दिन लोगों ने थाने में पहुंचकर धरना दे दिया था। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में दो-तीन लोगों को पकड़कर पुलिस को भी सौंपा गया था। ऐसे में सरपंच को संदेह है कि उन्हीं में से कुछ लोगों ने उनके घर पर पथराव किया है।