
चंडीगढ : शासन ने आठ वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। ,IPS अधिकारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त लगाया गया है। सत्येंद्र गुप्ता इससे पहले सोनीपत में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। रोहतक रेंज के ADGP केके राव को सोनीपत के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त भार दिया गया है। रेवाड़ी के SP गौरव को हटाकर DCP गुड़गांव नियुक्त किया है। उनकी जगह पर DCP गुरुग्राम मयंक गुप्ता को नया SP लगाया गया है।
IPS आईएस चावला को पुलिस अकादमी मधुबन करनाल में निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। IPS के.के.राव अभी तक रोहतक रेंज में बतौर ADGP कार्यरत थे। उन्हें सोनीपत पुलिस आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।

