
अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपये वसूलने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों युवा आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
एक महिला ने 21 दिसंबर को सेक्टर-10 के थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बैंक खाते में जमीन के पैसे आए थे। उसकी 15 वर्षीय पोती इस बैंक एकाउंट को ऑनलाइन ऑपरेट करती है। शिकायत में आगे बताया गया कि कुछ लोगों ने उसकी पोती को फोटो वायरल करने की धमकी दी और बैंक खाते से लगभग 80 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें 22 दिसंबर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कुशा निवासी हयातपुर (गुरुग्राम), सुमित कटारिया निवासी हयातपुर (गुरुग्राम) और सुमित तंवर निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों युवा आरोपियेां को अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।