
file photo source: social media
गुरुग्राम , 21 फरवरी। अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस टीम ने जन्मदिन मनाने आए छात्रों के साथ गाड़ी पार्किंग को लेकर कहासुनी पर मारपीट व फार्म हाउस के मालिक व छात्र की हत्या के मामले में दो आरोपियों को कल गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनीष निवासी गांव बालियावास जिला गुरुग्राम व लोकेश उर्फ अपला निवासी गांव दरबारीपुर जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपी मनीष को सेक्टर-29, गुरुग्राम से तथा आरोपी लोकेश को गांव दरबारीपुर से गिरफ्तार किया गया। उअभियोग में अब तक 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में 28 जनवरी 24 को सूचना झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल हुए प्रवीण नामक व्यक्ति की मृत्यु होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर मृतक के साथी ने शिकायत में बतलाया कि उसने तथा उसके अन्य साथी प्रवीण ने ओएसिस (Oasis ) गार्डन बलियावास, गुरुग्राम लीज पर ले रखा है। 27-28 जनवरी 24 की रात को Oasis गार्डन बलियावास, गुरुग्राम में कुछ स्टूडेंट पार्टी करने आए थे। पार्टी करने आए स्टूडेंट्स के साथ तथा उसके साथी प्रवीण के साथ कुछ व्यक्तियों ने लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान लगी चोटों के कारण प्रवीन की मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। वारदात में लगी चोटों के कारण ईलाज के दौरान एक छात्र गजेंद्र की भी मृत्यु हो गई । आरोपियों की जन्मदिन मनाने आए छात्रों के साथ गाड़ी खड़ी करने की बात पर कहासुनी होने पर झगड़ा हो गया था और उन्होंने (आरोपियों) अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया, फिर इन्होंने (आरोपियों) फार्म हाऊस के अंदर घुसकर छात्रों और फार्म हाउस के मालिक के साथ भी मारपीट की, जिसमें छात्र, फार्म हाउस के कर्मचारी व मालिक को गंभीर चोंटें आई और फार्म हाउस के मालिक प्रवीन की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।