
Bilkul Sateek News
नोएडा, 16 अगस्त। नोएडा में सेक्टर 71 स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर का रविवार को 17वां अर्द्धवार्षिक स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर प्रागंण में रविवार सुबह 9.30 से 11 बजे हवन व झंडारोहण होगा। इसके बाद सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बाबा के भजनों का गुणगान मंदिर मंडली और बाबा के भकतजनों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उसके बाद भंडारा शुरू होगा। इस बार भंडारे में विशेष हिमाचली धाम मदरा, चने की दाल, उड़द की दाल, खट्टा और मीठे चावल परोसे जाएंगे।