
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अगस्त। गुरुग्राम में एक पैंट्री बॉय मारपीट से बचने के लिए चलती गाड़ी से कूद गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन में रहने वाले अजय तिवारी जो कि सेक्टर 113 में स्थित एम3एम कंपनी में पैंट्री बॉय के रूप में काम करता है ने 25 अप्रैल को प्रवीण राणा से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसमें से उसने 15 हजार रुपये प्रवीण को वापस दे दिए थे। इसके बावजूद प्रवीण राणा अजय पर शेष राशि के लिए दबाव बनाया रहा था और बार-बार धमकी दे रहा था। प्रवीण ने 13 अगस्त की देररात अजय को कंपनी से बुलाकर जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और उधार वापस करने के लिए धमकाने लगा। प्रवीण ने अजय की पत्नी को भी कॉल किया और धमकाया कि यदि पैसे नहीं मिले तो वे अजय को नुकसान पहुंचाएंगे। धमकी सुनकर डरी और अजय की पत्नी ने 1 हजार रुपये प्रवीण के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
बजघेड़ा पुलिस थाने को दी शिकायत में अजय की पत्नी ने आरोप लगाया कि प्रवीण ने उसके पति को छोड़ने का दावा किया था, लेकिन आधे घंटे बाद एम3एम कंपनी में कार्यरत मनीष ने उसको सूचना दी कि अजय की हालत गंभीर है और उसे मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया है। अजय की हालत बिगड़ने पर उसे सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया। प्रवीण राणा और उसके साथियों ने उसके पति अजय को बंधक बनाकर, धमकी देकर और मारपीट करके उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं है। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस बीच 15 अगस्त को अजय ने अस्पताल में दमतोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या से संबंधित धाराएं भी जोड़ी। जिसके पुलिस ने दो आरोपियों प्रवीण राणा (उम्र 30 साल) निवासी धर्म कॉलोनी पालम विहार एक्सटेंशन गुरुग्राम और आर्यन (उम्र 19 साल) निवासी गांव मोई शामली उत्तर-प्रदेश को कल एम3एम मार्केट बजघेड़ा से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अजय तिवारी को प्रवीण राणा ने उधार दिया था। उधार को लेकर अजय व प्रवीण राणा में विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपियों ने अजय को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उधार वापस देने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी दौरान अजय आरोपियों के चंगुल से बचने के लिए चलती गाड़ी की खिड़की खोलकर कूद गया और उसके सिर में चोट लगी। अजय के कूदने के बाद आरोपी अजय को वही छोड़कर चले गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक कार भी बरामद की है।