
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 जुलाई। अनंगपुर तोड़फोड़ को लेकर भाजपा पार्षद वीरेंद्र भड़ाना ने कहा कि इस तोड़फोड़ का हल सरकार व सुप्रीम कोर्ट से ही संभव है। प्रेसवार्ता में पार्षद ने बताया कि कल अनंगपुर गांव से 65 सदस्यों की टीम दिल्ली के हरियाणा भवन में एक विशेष बैठक के चलते पहुंची। जिसमें फारेस्ट सेकेट्री, जिला उपायुक्त, डीएफओ, कंजरवेटर व फरीदाबाद के तमाम अधिकारी वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया इस मीटिंग का मुद्दा अनंगपुर गांव में हुई तोड़फोड़ को लेकर था।
उन्होंने बताया कि इससे पहले वे लोग केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी मिले थे। जिन्होंने आश्वासन दिया था कि गांव में तोड़फोड़ नहीं होगी। ऐसा भरोसा कृष्णपाल गुर्जर दिया था जिसको लेकर कल हरियाणा भवन में पहली मीटिंग हुई।
उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट का मामला है और यह सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से ही सुलझेगा। उन्होंने बताया कि जो गलतियां पिछली सरकारों और अधिकारियों से रही उन्हीं के कारण आज अनंगपुर गांव टूटने के कगार पर है। उस कमी को दूर कैसे किया जाए इस मीटिंग में सरकार की तरफ से बताया गया कि वह कोर्ट में लाल डोरा के तहत जा सकते हैं। जिसका ज्ञापन भी अधिकारियों को मौके पर सौंपा गया। जिससे गांव का लाल डोरा तय होना चाहिए।
दिल्ली के हरियाणा भवन की बैठक के बाद वह दिल्ली स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णलाल गुर्जर के निवास पहुंचे और उन्होंने एक बार फिर गांव के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया। वहीं मुख्यमंत्री हरियाणा को फोन पर बात की और अनंगपुर गांव के प्रतिनिधियों के साथ मिलने की बात कही। जिस पर सीएम ने दो दिन के अंदर मिलने का समय मांगा की वह उनसे मिलेंगे।
उन्होंने गांव के समर्थन में आने वाले समाज के तमाम लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनका आभार करते है कि वह लोग इस संकट की घड़ी में उनके साथ रहें। वहीं, उन्होंने कहा कि गांव का हल या तो कोर्ट के पास है या फिर सरकार के पास है। क्योंकि बात सिर्फ बातचीत से बनती है न कि टकराव से। क्योंकि गांव के युवा बहुत ही आक्रोशित है ओर वह सभी से अपील करते हैं कि वह विवेक से काम लें, आक्रोशित न हो क्योंकि सरकार से लगातार बातचीत हो रही है ओर उन्हें भरोसा है कि पूरा गांव टूटने से बचेगा।
आपको बता दें कि अनंगपुर गांव में 13 जुलाई को एक महापंचायत होने जा रही है। जिसके चलते विपक्ष के नेता मौजूदा सरकार के खिलाफ इस मंच पर इकट्ठा होंगे और महापंचायत से ठीक कुछ दिन पहले भाजपा पार्षद द्वारा प्रेसवार्ता करने का मकसद साफ पता लग रहा है। अब यह देखना होगा इस प्रेसवार्ता के बाद महा पंचायत सफल होती है या नहीं यह तो आने वाली 13 जुलाई को ही पता लगेगा।